बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lightning In Bihar: वज्रपात से 18 लोगों की मौत पर CM ने जताया शोक, मृतकों के परिजन को चार लाख अनुग्रह अनुदान - पटना न्यूज

बिहार के अलग-अलग जिलों में वज्रपात से 18 लोगों की हुई मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हम खड़े हैं. सीएम ने लोगों से अपील भी की है कि लोग बेवजह बारिश के समय बाहर ना निकलें.

मुख्यमंत्री नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश

By

Published : Jul 15, 2023, 7:01 AM IST

Updated : Jul 15, 2023, 9:19 AM IST

पटनाः बिहार में वज्रपात से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. अचानक आसमान से बरसी इस आफत ने कई घरों के लोगों को लील लिया और कई लोग झुलस कर बुरी तरह जख्मी भी हो गए. प्रदेश में वज्रपात से हुई मौत पर सीएम नाीतीश कुमार ने शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ेंःLightning In Bihar : बिहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 32 की मौत.. जानें कैसा रहेगा अगला 4 दिन

कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारीः इस प्राकृतिक आफत से प्रभावित हुए जिलों में रोहतास, अरवल, मुजफ्फरपुर, बांका, पूर्वी चम्पारण, नालंदा, औरंगाबाद और वैशाली शामिल है. मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने चेतावनी दी गई है कि कोई भी बारिश के दौरान पेड़ के नीचे शरण न ले. पेड़ के नीचे आकाशीय बिजली गिरने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. जब तक मौसम खराब रहता है खुले में जाने से बचें. पक्के मकान की शरण में रहें.

सीएम नीतीश ने की लोगों से अपीलःमुख्यमंत्री नीतीश ने भी ने भी लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

प्रदेश में कुल 18 लोगों की हुई मौतःआपको बता दें कि शुक्रवार को बारिश के दौरान बिहार में आसमानी बिजली गिरने से सासाराम में 5, अरवल में 4, छपरा में 3, औरंगाबाद में 2, मोतिहारी में 2 और बांका-वैशाली में 1-1 शख्स की मौत हुई है. कुल 18 लोगों ने इस वज्रपात से अपनी जानें गंवाई है. प्रदेश के मुखिया नीतीश ने इनके परिवार को दुख की घड़ी में मदद का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jul 15, 2023, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details