पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मोतिहारी में एनएच 28 पर बैरिया देवी स्थान के निकट हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है. सीएम ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
ये भी पढ़ें-शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने जताई शोक संवेदना
सड़क हादसे पर सीएम ने जताया शोक: मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत व्यक्तियों के परिजनों को निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप अविलंब 5-5 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. सीएम ने इस हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. बिहार में सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है. पालीगंज में भी दो लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई और सरकार के लिए यह एक चुनौती बना हुआ है.