पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) में लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर हुए बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत 18 लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही दुख की इस घड़ी में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
यह भी पढ़ें- कैमूर में भीषण सड़क हादसा, कार में सवार 5 लोगों की मौत
अभी तक इस हादसे में बिहार के 12 लोगों की मृत्यु एवं 10 लोगों के घायल होने की सूचना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे में बिहार के रहने वाले मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. इस हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज एवं बिहार लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से समन्वय किया जा रहा है. घटनास्थल पर बिहार सरकार के अधिकारी भी भेजे जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में सभी घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
इधर, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ट्विट कर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा, 'यूपी के बाराबंकी में हुई हृदयविदारक बस दुर्घटना में लोगों के मृत और घायल होने की खबर से दुखी और मर्माहत हूं. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है. ईश्वर पुण्यात्माओं को शांति प्रदान करे तथा घायल लोगों को शीघ्र स्वस्थ करें.' इस घटना को लेकर पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है.
बता दें कि बाराबंकी के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे (Lucknow Ayodhya National Highway) पर डबल डेकर बस (Double Decker Bus) को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी. घटना मंगलवार देर रात 1ः30 बजे घटी. इसमें घायल लोगों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया.
पुलिस के अनुसार अयोध्या सीमा पर कल्याणी नदी के पुल पर डबल डेकर बस रात करीब एक बजे खराब हो गई थी. तेज बारिश के कारण बस को किनारे खड़ी करके चालक और परिचालक उसकी मरम्मत करवा रहे थे. इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि अधिकांश की मौत मौके पर ही हो गई.
रात साढ़े तीन बजे तक चार लोगों के शव घटनास्थल पर दबे पड़े थे. 11 लोगों की मौत की पुष्टि सीएससी रामसनेहीघाट ने की. वहीं एक की मौत बाराबंकी जिला अस्पताल में हुई. कुल 18 यात्रियों की मौत हुई है.