बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीर्णोद्धार के बाद आम लोगों के लिए खुला अदालतगंज तालाब, लेजर शो का सीएम नीतीश ने उठाया लुत्फ - cm nitish kumar

पटना का अदालतगंज पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हो गया है. क्योंकि यहां भव्य तालाब के आसपास बड़ा सा पार्क बनाया (Adalatganj pond and laser show) गया है. वहीं, लेजर शो भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. देखें ...

पटना का अदालतगंज
पटना का अदालतगंज

By

Published : Dec 5, 2021, 9:39 PM IST

पटनाःपटना पर्यटन में अब कई और पन्ने जुड़ गए हैं. राजधानी के अदालतगंज स्थित तालाब का जीर्णोद्धार (Renovation of Adalatganj pond) कर इसे बेहद खूबसूरत बना दिया गया है. यहां का लेजर शो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. यह तालाब, पार्क और लेजर शो रविवार से आम लोगों के खुल गया. खुद (CM Nitish enjoyed Adalatganj laser show) सीएम नीतीश कुमार ने लेजर शो का लुत्फ उठाया.

इसे भी पढ़ें- मंदिरी नाले के सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन कर अचानक साइट पर दिखे सीएम नीतीश, अफसरों को दिए निर्देश

बता दें कि 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया था. वहीं, रविवार को इसका उन्होंने लुत्फ उठाया. इस पार्क और लेजर शो में लोग खूब मजे कर सकेंगे. जिस अदालतगंज तालाब को अब तक आप देखते रहे थे, उसका जीर्णोद्धार कर आसपास अब बेमिसाल पार्क बना दिया गया है.

देखें रिपोर्ट.

बता दें कि नगर विकास विभाग ने 12 करोड़ की लागत से तालाब का जीर्णोद्धार करवाया है. यहां लेजर शो के साथ वोटिंग की भी व्यवस्था की गई है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने न केवल तालाब और लेजर शो को घूमा और देखा बल्कि मंदिरी नाला के साइट पर जाकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें- मंदिरी नाले पर सड़क निर्माण कार्य का उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने किया उद्घाटन

इसके बाद गर्दनीबाग में बन रहे बापू टावर, मंत्री आवास और विधायकों के फ्लैट की स्थिति का भी सीएम ने निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और अन्य विभाग के अधिकारी थे, जिन्होंने कार्य प्रगति की सीएम को जानकारी दी. इसके बाद अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण में वैसे भी काफी विलंब हो चुकी है. अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details