पटना: बिहार के राजगीर के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की महत्वकांक्षी परियोजना को हरी झंडी मिल गई है. सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट राजगीर फोर लेन एलिवेटेड पथ (Rajgir Four Lane Elevated Road) को मंजूरी मिल गई है. भारत सरकार ने भी इसकी मंजूरी दे दी है. इस परियोजना के पूरी होते ही राजगीर को जाम से मुक्ति मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें- Caste Census: नीतीश और तेजस्वी के साथ PM मोदी से मिलने जाएंगे बिहार के ये 11 नेता
1300 करोड़ की लागत से बनने वाले इस परियोजना की कुल लंबाई 8.7 किलोमीटर है. एलिवेटेड पथ पर रोप-वे के पास उतरने और चढ़ने के लिए रैंप भी बनेगा. बाणगंगा से एसडीएम ऑफिस तक फोर लेन एलिवेटेड पथ को बनाने का सीएम नीतीश ने निर्देश दिया था. दो बार इसके प्रस्ताव पर विचार करके स्थल का भ्रमल करके मार्गरेखन को अंतिम रूप दिया गया था.