बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अधर में CM नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट, पथ निर्माण विभाग की कई योजनाएं लटकीं - आर ब्लॉक फ्लाईओवर

राजधानी पटना के आर ब्लॉक फ्लाईओवर को मीठापुर पुल से जोड़ने का काम, मीठापुर फ्लाईओवर को भिखारी ठाकुर पुल से जोड़ने का काम और बस स्टैंड फ्लाईओवर और मीठापुर फ्लाईओवर को जोड़ने का काम 2018 में पूरा करना था. इसके अलावा और भी कई परियोजनाएं अधर में लटकी हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 5, 2019, 10:39 AM IST

पटना:पथ निर्माण विभाग की कई योजनाएं वर्षों से लटकी हुई हैं. कुछ 2 वर्ष से तो कुछ 5 वर्ष से भी अधिक समय से अधर में हैं. राजधानी पटना की ही बात करें तो लोहिया चक्र का निर्माण कार्य 3 साल से भी अधिक देरी से चल रहा है. वहीं, आर ब्लाक फ्लाईओवर 2018 में ही बनकर तैयार हो जाना चाहिए था, लेकिन अब अगले साल बनने का दावा पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव कर रहे हैं.

नंदकिशोर यादव का कहना है कि योजना के डिजाइन में बदलाव और मेट्रो के कारण भी राजधानी में कई पथ निर्माण विभाग की योजनाएं प्रभावित हुई हैं. जबकि पथ निर्माण की कई योजना जो 2017-18 में ही पूरी होनी थी, लेकिन अब तक आधा अधूरा ही काम हुआ है.

पटना से ईटीवी भारत के लिए अविनाश की रिपोर्ट

कई योजनाओं में देरी
राजधानी पटना के आर ब्लॉक फ्लाईओवर को मीठापुर पुल से जोड़ने का काम, मीठापुर फ्लाईओवर को भिखारी ठाकुर पुल से जोड़ने का काम और बस स्टैंड फ्लाईओवर और मीठापुर फ्लाईओवर को जोड़ने का काम 2018 में पूरा करना था. राजधानी से बाहर की बात करें तो कई सड़क योजना जमीन के कारण काफी विलंब से शुरू हुई और कुछ में तो काम करने वाली एजेंसी ने ही मुंह मोड़ लिया.

यह योजनाएं लटकी हुई हैं
गया-राजगीर 4 लेन रोड का निर्माण, बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा पुल निर्माण, पटना-गया डोभी रोड 5-6 साल से बन रहा है, पटना-बक्सर सड़क का निर्माण जमीन के कारण फंसा है. आरा-मोहनिया और बख्तियारपुर-रजौली सड़क का मामला भी लटका हुआ है. मुजफ्फरपुर से हाजीपुर तक सड़क का निर्माण पिछले 8 साल से हो रहा है और अब तक पूरा नहीं हुआ है. पटना को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए आर ब्लॉक फ्लाईओवर को 2017 में ही पूरा करने की बात कही गई थी.

2020 से पहले संभव नहीं काम
पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंद किशोर यादव की मानें तो 2020 से पहले निर्माण संभव नहीं है. इसके निर्माण पर 167 करोड़ से अधिक खर्च हो रहे हैं. विलंब होने के कारण निर्माण पर खर्च की जाने वाली राशि में भी काफी वृद्धि हो चुकी है.

लोहिया चक्र के निर्माण में भी देरी
लोहिया चक्र का निर्माण भी काफी विलंब से हो रहा है बीच-बीच में काम में गति तेज पकड़ती है, लेकिन फिर धीरे हो जाता है. नीतीश कुमार का यह भी एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. लेकिन कभी मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण तो कभी इसके डिजाइन के कारण मामला फंसता रहा है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के अनुसार लोहिया चक्र भी 2020 से पहले पूरा होना संभव नहीं है.

8 साल से इस सड़क का निर्माण अधर में लटका
मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रोड पिछले आठ साल में भी बनकर तैयार नहीं हुआ अभी भी बहुत से काम बचे हैं. ऐसे में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव का दावा है कि अब जल्द ही यह सड़क तैयार हो जाएगी. कई योजनाओं में एजेंसी फरार हो चुकी है, जैसे गया और राजगीर सड़क का निर्माण की चर्चा लंबे समय से है. अब नई एजेंसी के लिये टेंडर फिर से निकलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details