पटना: कोरोना संकट काल में राजधानी पटना में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह कई मायनों में अलग रहा. सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से झंडोत्तोलन तो किया लेकिन दर्शकों के गैरमौजूदगी में चुनावी साल होने के बावजूद सीएम नीतीश कुमार ने कोई बड़ा ऐलान नहीं किया.
कोरोना संकट के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह पहले की तरह नहीं था. व्यवस्थाएं तो पहले जैसी थी लेकिन इस बार सीएम नीतीश कुमार के उत्साहवर्धन के लिए दर्शक नहीं थे. सिर्फ सरकारी अधिकारियों को ही कार्यक्रम में जाने की अनुमति दी गई. खास बात यह रही कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समारोह में शामिल हुए.