बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर CM नीतीश ने नहीं किया कोई बड़ा ऐलान, चुनावी साल में आस लगाए बैठे थे प्रदेशवासी

बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार कोई बड़ा ऐलान करेंगे. इस आस में प्रदेशवासी थे. लेकिन झंडोत्तोलन के बाद उन्होंने सिर्फ सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Aug 15, 2020, 7:54 PM IST

पटना: कोरोना संकट काल में राजधानी पटना में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह कई मायनों में अलग रहा. सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से झंडोत्तोलन तो किया लेकिन दर्शकों के गैरमौजूदगी में चुनावी साल होने के बावजूद सीएम नीतीश कुमार ने कोई बड़ा ऐलान नहीं किया.

कोरोना संकट के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह पहले की तरह नहीं था. व्यवस्थाएं तो पहले जैसी थी लेकिन इस बार सीएम नीतीश कुमार के उत्साहवर्धन के लिए दर्शक नहीं थे. सिर्फ सरकारी अधिकारियों को ही कार्यक्रम में जाने की अनुमति दी गई. खास बात यह रही कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समारोह में शामिल हुए.

पटना से रंजीत की रिपोर्ट

नीतीश कुमार ने गिनवायीं सरकार की उपलब्धियां
चुनावी साल होने के चलते लोगों को मुख्यमंत्री के भाषण से बहुत कुछ उम्मीदें थीं. लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक गांधी मैदान से कोई बड़ा ऐलान नहीं किया मुख्यमंत्री ने महिला अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति जनजाति से जुड़ी सरकार की योजनाओं का जिक्र किया. सरकार ने इस बार खासतौर पर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया. लिहाजा, बड़े ऐलान को सुनने की चाह रखने वाले प्रदेशवासियों को निराशा हाथ लगी.

ये भी पढ़ें:14 साल की उम्र में विष्णु देव ने अंग्रेजों के खिलाफ बोल दिया हल्ला, फूंक दी थीं कई पुलिस चौकियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details