पटना:बिहार में होली (Holi festival in Bihar) की धूम है. रंगों वाली होली को हर कोई खास बनाने में लगा है. ऐसे में बात अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Did Not Celebrate Holi) की होली की करें तो सीएम सादगी भरा ही होली खेलते रहे हैं. लेकिन पिछले 5-6 सालों की बात करें तो किसी ना किसी कारण से उन्हें होली नहीं मनाने का फैसला लेना पड़ा है. पिछले दो सालों से होली पर कोरोना वायरस का असर देखने को मिला. सीएम नीतीश कुमार ने भी कोरोना के कारण दो साल होली नहीं मनाई. सीएम आवास पर होली के अवसर पर कोई आयोजन भी नहीं हुआ था.
पढ़ें - होली की अनोखी परंपरा, लड़की पर रंग डाला तो करनी पड़ेगी शादी
मुख्यमंत्री आवास में सन्नाटा: मुख्यमंत्री आवास में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पार्टी के नेता और आम लोग भी होली के मौके पर पहुंचते थे. मुख्यमंत्री सबको गुलाल लगाते थे लेकिन पिछले पांच-छह सालों से मुख्यमंत्री आवास में कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहा है. हालांकि पार्टी के नेताओं ने होली मिलन का समारोह आयोजित किया और उसमें मंत्री से लेकर पार्टी के आम कार्यकर्ता शामिल हुए. लेकिन मुख्यमंत्री आवास सुना सुना है. मुख्यमंत्री आवास एक अन्ने मार्ग (Holi in Mukhyamantri Awas Ek Anne Marg) में होली के मौके पर सुबह से शाम तक आम से खास सभी के लिए गेट खुला रहता था. सुबह से कार्यकर्ताओं की भीड़ दिखती थी लेकिन इस बार भी सुरक्षाकर्मियों और सीएम आवास में काम करने वाले कर्मचारियों को छोड़ दें तो कहीं कोई नजर नहीं आया.
पढ़ें- Happy Holi: ये वृंदावन नहीं.. समस्तीपुर का भिरहा गांव है, होली देख मत होइएगा कन्फ्यूज