पटना:पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से लोगों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बिहार सरकार की तरफ से चलाए जा रहे विकास कार्यों को गिनाया. सीएम ने कहा कि शिक्षा, ग्रामीण विकास, बिजली, कृषि के अलावा सात निश्चय योजना चलाकर बिहार का विकास किया जा रहा है. उन्होंने बिहार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी दी.
हर घर नल से जल और बिजली
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि सूबे में हर घर नल से जल और बिजली पहुंचाई गई है. उनकी सरकार अक्षय उर्जा और सोलर उर्जा पर काम कर रही है. हर परिवार को बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है. जबकि दुर्घटना से बचने के लिए बिजली के पुराने तार को 2019 तक बदला जाएगा. कृषि के लिए किसानों को बिजली का कनेक्शन अलग से दिया जाएगा. इस लक्ष्य को साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए सूबे में हर घर नल का जल पहुंचेगा, इसे अगले साल तक सरकार पूरा करेगी. जबकि खुले में शौच से मुक्ति का लक्ष्य साल के अन्त तक रखा गया है.
बिहार में बदलेंगी कई व्यवस्थाएं
बिहार में पांच मेडिकल कॉलेज, हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज, सब डिवीजन में एएनएम कॉलेज खोलने की दिशा में सरकार प्रयासरत है. सीएम ने कहा कि अप्रैल 2020 से हर पंचायत में नौंवी क्लास की पढ़ाई शुरू होगी. जिले के हर सदर अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए पटना में सभी डीजल चालित ऑटो को सीएनजी में बदला जायेगा. इसके अलावे अन्य शहरों में भी इसकी शुरुआत होगी.