पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन करने की मांग किया है. इस संबंध में सीएम ने केन्द्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railaway Minister Ashiwani Vaishnav) को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री नीतीश ने यह मांग करते हुए कहा है कि काफी दिनों से इस क्षेत्र के लोगों की यह मांग था कि राघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर यहां के प्रसिद्ध मंदिर बाबा ब्रह्मेश्वर के नाम पर कर दिया जाये.
ये भी पढ़ें: मठ-मंदिरों के 30 हजार एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा, कानून मंत्री बोले- जल्द होंगे अतिक्रमण मुक्त
सीएम ने रेलवे मंत्री को लिखा पत्र: केन्द्रीय रेल मंत्री को दिये पत्र में सीएम नीतीश कुमार ने लिखा (CM Nitish Wrote Letter To Railway Minister of India) है कि राज्य के बक्सर जिला अन्तर्गत ब्रह्मपुर प्रखण्ड में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर अवस्थित है. जो भगवान शिव का कई सालों पुराना मंदिर है. इस मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा ने ही इस मंदिर की स्थापना किया था. इसी लिए इस मंदिर का नाम ब्रह्मेश्वर स्थान पड़ा है. यह मंदिर हर तरह से मनोकामना सिद्ध करने के रुप में प्रसिद्ध है. यहां जलाभिषेक करने साल भर श्रद्धालुओं का आगमन होता है.
ये भी पढ़ें: हर-हर महादेव: पुत्र रत्न की हुई प्राप्ति तो कांवर में उठाकर चल दिए बाबा भोलेनाथ के पास
यहां इस मंदिर में विशेष रूप से फाल्गुन और श्रावण माह में भक्तों की भारी भीड़ होती है. फाल्गुन माह के महाशिवरात्रि में यहां पशुओं का विशाल मेला भी लगता है. बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के पास में ही रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन है. श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु यह रेलवे स्टेशन बहुत आवश्यक है. वहीं सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इस रेलवे स्टेशन के नाम को बदलकर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन करने की अनुशंसा करती है.