पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना वायरस को लेकर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में सीएम बिहार में कोरोना से किए जा रहे बचाव की पूरी जानकारी लेंगे. इसके साथ ही आगे क्या कुछ करना है उसका दिशा-निर्देश भी अधिकारियों को देंगे.
सीएम आवास में होगी बैठक
ये बैठक मुख्यमंत्री आवास में ही आयोजित होगी. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. बता दें कि बिहार में अब तक 60 से अधिक संदिग्धों की जांच हुई है, लेकिन किसी में भी कोरोना के पॉजिटिव लक्षण नहीं मिले हैं. वहीं, बिहार के बॉर्डर इलाकों और बोधगया में विशेष नजर रखी जा रही है. खासकर बाहरी पर्यटकों पर डॉक्टरों की विशेष नजर है.