बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने कोरोना वायरस को लेकर बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीएम नीतीश ने अपने आवास पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई है.

By

Published : Mar 13, 2020, 9:37 AM IST

CM Nitish
CM Nitish

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना वायरस को लेकर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में सीएम बिहार में कोरोना से किए जा रहे बचाव की पूरी जानकारी लेंगे. इसके साथ ही आगे क्या कुछ करना है उसका दिशा-निर्देश भी अधिकारियों को देंगे.

सीएम आवास में होगी बैठक
ये बैठक मुख्यमंत्री आवास में ही आयोजित होगी. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. बता दें कि बिहार में अब तक 60 से अधिक संदिग्धों की जांच हुई है, लेकिन किसी में भी कोरोना के पॉजिटिव लक्षण नहीं मिले हैं. वहीं, बिहार के बॉर्डर इलाकों और बोधगया में विशेष नजर रखी जा रही है. खासकर बाहरी पर्यटकों पर डॉक्टरों की विशेष नजर है.

भारत में कोरोना से पहली मौत
वहीं, भारत में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. यह मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई है. मृतक की उम्र 76 साल बताई जा रही है. मरीज सऊदी अरब से लौटा था.

वहीं भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. 24 घंटे के अंदर 15 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं और भारत में मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 75 हो गया है.

भारत में कोरोना के मामले

  • दिल्ली- 6
  • हरियाणा -14
  • केरल -17
  • राजस्थान - 3
  • तेलंगाना -1
  • उत्तर प्रदेश - 11
  • लद्दाख -3
  • तमिलनाडु -1
  • जम्मू-कश्मीर -1
  • पंजाब -1
  • कर्नाटक - 4
  • महाराष्ट्र - 12

ABOUT THE AUTHOR

...view details