CM ने बुलाई समीक्षा बैठक, श्रमिकों को 1000 रुपये जल्द देने का दिया निर्देश - cm nitish kumar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दो महीने से लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस दौरान वे कोरोना वायरस से बचाव और राहत के कार्यक्रम पर रिपोर्ट ले रहे हैं और कई दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं.
पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैसे प्रवासी जो बिहार लौट आए हैं लेकिन बिहार में बैंक खाता नहीं होने के कारण उन्हें करकार की तरफ से दी जाने वाली राशी के लाभ नहीं मिल पाया है तो उनका बैंक खाता खुलवा कर राशि दी जाए. इसके साथ मुख्यमंत्री ने असमय वर्षा और ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए किसानों को अनुदान राशि जल्द से जल्द देने का निर्देश दिया.
सीएम ने जारी किए दिशा निर्देश
1. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से समीक्षा बैठक में कहा कि लॉकडाउन के दौरान बिहार के बाहर अन्य राज्यों में फंसे लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से विशेष सहायता अंतर्गत 1000 रुपये की राशि दी गई है. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनका बिहार के किसी भी बैंक में खाता नहीं था और अब बिहार वापस आ चुके हैं तो ऐसे लोगों के खाते खुलवा कर उन्हें भी 1000 रुपये शीघ्र हस्तांतरित किया जाए.
2. मुख्यमंत्री ने बचे हुए राशन कार्ड धारी परिवारों को भी 1000 रुपये की राशि शीघ्र देने का निर्देश दिया. अभी तक एक करोड़ 48 लाख परिवार को 1000 रुपये की राशि दी जा चुकी है.
3. मुख्यमंत्री ने फरवरी-मार्च और अप्रैल माह में असमय वर्षा और ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए किसानों को कृषि इनपुट अनुदान जल्द से जल्द देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में फिर से हुई असमय बारिश और ओलावृष्टि से फसल क्षति के लिए जल्द से जल्द किसानों के आवेदन का निष्पादन कर अनुदान की राशि उन्हें दे.
4. मुख्यमंत्री ने विशेष श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से आए ऐसे श्रमिक जो क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण कर अपने घर जा रहे हैं उन्हें सरकार के निर्णय के अनुरूप यात्रा किराया में की गई खर्च राशि और 500 रुपये या न्यूनतम 1000 रुपये उनके खाते में शीघ्र भेजने का निर्देश दिया.
5. बाहर से आए श्रमिकों को प्रोटोकॉल के अनुसार क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा होने के बाद रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
6. मुख्यमंत्री ने बाहर से आए श्रमिकों के परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का भी निर्देश दिया.
सीएम नीतीश ने की अपील
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमित लगातार स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं. इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. लोग बस सचेत रहें और सतर्क रहें. साथ ही मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को जागरूकता कार्यक्रम चलाते रहने का भी निर्देश दिया.