पटना:भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिसबेन टेस्ट मैच में करारी शिकस्त के साथ ही इतिहास रच दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. भारतीय टीम की इस शानदार जीत पर सीएम नीतीश कुमार ने बधाई दी है.
'ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेटटीम की शानदार जीत पर सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. भारतीय क्रिकेट टीम की यह जीत उनके मेहनत, ऊर्जा और उल्लेखनीय धैर्य के साथ ही दृढ़ संकल्प को दर्शाता है':नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार