पटनाः टोक्यो ओलंपिक-2020 (Tokyo Olympics) के हॉकी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पुरुष हॉकी टीम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही सीएम ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympics: 41 साल बाद भारत को मिला हॉकी में ब्रॉन्ज, जर्मनी को 5-4 से दी मात
"भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतकर हॉकी के खेल में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिस पर हर भारतीय गौरवान्वित है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम प्रगति की ऊंचाई के शीर्ष पर पहुंचे और भारत का नाम रौशन करते रहें, ऐसी मेरी कामना है."नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार
बता दें कि गुरुवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम कर लिया. ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने जर्मनी को 5-4 से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही भारत ने 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी में मेडल जीता.