बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने भाविना को रजत पदक जीतने पर दी बधाई, बोले- आपकी उपलब्धि पर हर भारतीय गौरवान्वित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाविनाबेन पटेल प्रगति की ऊंचाई के शीर्ष पर पहुंचे और भारत का नाम रौशन करती रहें, ऐसी मेरी कामना है.

CM Nitish
CM Nitish

By

Published : Aug 29, 2021, 12:41 PM IST

टोक्यो/पटना: भारत की भाविनाबेन पटेल (Bhavina Patel) ने टोक्यो पैरालंपिक की टेबल टेनिस (Paralympics Table Tennis) क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल में रजत पदक (Silver Medal) जीता है. जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उन्हें बधाई दी है. सीएम नीतीश ने कहा कि आपकी उपलब्धि पर हर भारतीय गौरवान्वित है.

ये भी पढ़ें: पैरालंपिक : भाविना पटेल ने 53 साल बाद रचा इतिहास, देश को समर्पित किया पदक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाविनाबेन पटेल ने रजत पदक जीतकर टेबल टेनिस के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिस पर हर भारतीय गौरवान्वित है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाविनाबेन पटेल प्रगति की ऊंचाई के शीर्ष पर पहुंचे और भारत का नाम रौशन करती रहें, ऐसी मेरी कामना है.

ये भी पढ़ें: Paralympics में सिल्वर जीतने वाली भाविना बोलीं, मेडल सभी देशवासियों को समर्पित

बता दें कि टोक्यो में पैरालंपिक खेलों के टेबल टेनिस के महिला एकल के फाइनल मुकाबले में चीन की झाउ यिंग ने भारत की भाविना पटेल को 3-0 हरा दिया. भाविनाबेन को सीधे गेम में 7-11, 5-11, 6-11 की शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

भाविना ने अपना पदक देश को समर्पित करते हुए कहा कि आज मैच के दौरान मैं थोड़ा नर्वस थी इस वजह से मैं अपनी खेल रणनीति को ठीक से लागू नहीं कर सकी, उन्होंने कहा कि अगली बार मैं निश्चित रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी. भाविना ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि भारत ने पैरालिंपिक में टेबल टेनिस में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा है. उन्होंने इस जीत के लिए अपने कोच, परिवार के सदस्यों और दोस्तों को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें: Bhavina Wins Silver : राष्ट्रपति व पीएम ने बताई असाधारण उपलब्धि, बधाइयों का लगा तांता

यह पदक भारत के लिए इसलिए भी बेहद अहम है क्योंकि 53 साल पहले भारत की ओर से मुरलीकांत केतकर ने 1968 में इजराइल में हुए पैरालंपिक खेलों में राउंड ऑफ 32 तक पहुंचे थे. इसके बाद टोक्यो 2020 में भाविना ने टेबल टेनिस में नया मुकाम हासिल किया.

इससे पहले भाविना ने सेमीफाइनल में विश्व की नंबर 3 और 2016 रियो पैरालंपिक खेलों की रजत पदक विजेता मियाओ को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 3-2 (7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. भारत को पैरालंपिक खेलों में टेबल टेनिस में अपना पहला पदक पक्का किया.

ये भी पढ़ें: Bhavina Patel ने पैरालंपिक से पहले कहा था, कड़े अभ्यास से कुछ भी असंभव नहीं

भाविना ने कहा, यह पहली बार है कि किसी भारतीय खिलाड़ी ने एक चीनी प्रतिद्वंद्वी को हराया है. यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. हर कोई मुझसे कहता था कि एक चीनी खिलाड़ी को हराना असंभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details