पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) 2020 के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच 1 प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर अवनि लेखरा (Avani Lekhra) को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दस मीटर एयर राइफल के क्लास एस एच 1 में भारत की अवनि लेखरा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है.
ये भी पढ़ें:CM नीतीश ने भाविना को रजत पदक जीतने पर दी बधाई, बोले- आपकी उपलब्धि पर हर भारतीय गौरवान्वित
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी कड़ी मेहनत, जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि अवनि लेखरा स्वर्ण पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. जिस पर पूरा देश आज गौरवान्वित है. सीएम ने कहा कि वे निरंतर प्रगति के पथ पर पहुंचे और देश का नाम रौशन करती रहें, ऐसी मेरी कामना है.