बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रमोद भगत को मेजर ध्यानचंद अवार्ड तो शरद कुमार को मिला अर्जुन पुरस्कार, CM नीतीश ने दी बधाई - etv bharat bihar

टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले बिहार के वैशाली जिले के प्रमोद भगत को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड और कास्य पदक जीतने वाले मुजफ्फरपुर निवासी शरद कुमार को अर्जुन पुरस्कार मिला है. सीएम नीतीश ने उन्हें बधाई दी है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रमोद भगत और शरद कुमार को सीएम नीतीश ने दी बधाई
प्रमोद भगत और शरद कुमार को सीएम नीतीश ने दी बधाई

By

Published : Nov 13, 2021, 7:59 PM IST

पटनाःटोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में गोल्ड मेडल जीतने वाले 12 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार, वहीं अन्य 35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इनमें बिहार के हाजीपुर निवासी प्रमोद भगत को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार तो वहीं मुजफ्फरपुर निवासी शरद कुमार को अर्जुन पुरस्कार मिला है.

इसे भी पढ़ें- शिखर धवन, भावना पटेल, सुहास यतिराज सहित 35 खिालड़ियों को मिला अर्जुन पुरस्कार

प्रदेश के इन खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि दोनों खिलाड़ियों को मिले इस प्रतिष्ठित सम्मान से बिहार एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है.

बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक में वैशाली जिले के विदुपुर निवासी पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने स्वर्ण पदक जीते थे. वहीं मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले शरद कुमार ने पैरा हाई जंप के लिए कांस्य पदक को अपने नाम किया था. शनिवार को राष्टपति भवन में आयोजित खेल सम्मान समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

मुख्यमंत्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी बधाई

इसे भी पढे़ं- नीरज चोपड़ा, मिताली राज, छेत्री समेत 12 एथलीटों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया खेल रत्न

बता दें कि प्रमोद भगत के साथ ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, पहलवान रवि कुमार दहिया, पैरा शूटर अवनी लेखारा, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री, भारत की महिला क्रिकेट की दिग्गज मिताली राज, लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), श्रीजेश पीआर (हॉकी), सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स), मनीष नरवाल (पैरा निशानेबाजी), और मनप्रीत सिंह (हॉकी) को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

इनके अलावा भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, टोक्यो 2020 पैरालिंपिक रजत पदक विजेता भावना पटेल, शटलर और नोएडा के डीएम सुहास यतिराज, सिमरनजीत कौर (हॉकी), भवानी देवी (फेंसिंग), मोनिका (हॉकी), वंदना कटारिया (हॉकी), संदीप नरवाल (कबड्डी), हिमानी उत्तम परब (मल्लखंब), अभिषेक वर्मा (शूटिंग), अंकिता रैना (टेनिस), दीपक पुनिया (कुश्ती), दिलप्रीत सिंह (हॉकी), हरमन प्रीत सिंह (हॉकी), रूपिंदर पाल सिंह (हॉकी), सुरेंद्र कुमार (हॉकी), अमित रोहिदास (हॉकी), बीरेंद्र लाकड़ा (हॉकी), सुमित (हॉकी), नीलकांत शर्मा (हॉकी), हॉकी), हार्दिक सिंह (हॉकी), विवेक सागर प्रसाद (हॉकी), गुरजंत सिंह (हॉकी), मनदीप सिंह (हॉकी), शमशेर सिंह (हॉकी), ललित कुमार उपाध्याय (हॉकी), वरुण कुमार (हॉकी), सिमरनजीत सिंह ( हॉकी), योगेश कथुनिया (पैरा-एथलेटिक्स), निषाद कुमार (पैरा-एथलेटिक्स), प्रवीण कुमार (पैरा-एथलेटिक्स), सिंहराज अधाना (पैरा शूटिंग), हरविंदर सिंह (पैरा तीरंदाजी), और शरद कुमार (पैरा-एथलेटिक्स) को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details