पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाद में उद्योगपतियों के साथ बैठक में कहा की राज्य में उद्योग लगाने वालों को सरकार सम्मानित करेगी. बैठक में बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 पर मध्यावधि समीक्षा भी की गई. बैठक में उद्योगपतियों ने सरकार को कई सुझाव दिए. सुझावों पर उद्योग क्षेत्र के प्रतिनिधियों से मुख्य सचिव स्तर पर विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव फिर से बैठक भी करेंगे.
'राज्य ने किया विकास'
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 13 -14 वर्षों से राज्य की सेवा कर रहे हैं. प्रत्येक क्षेत्र में हम लोगों ने विकास किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने परिवहन के क्षेत्र में भी काफी काम किया है, अच्छी सड़कें बनी है बड़ी संख्या में फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमने सत्ता संभाली थी तो उसमें राज्य का बजट मात्र 23 हजार 800 करोड़ का था जो अब बढ़कर 2 लाख करोड़ से अधिक हो गया है.