पटना: नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के नीति आयोग की बैठक में भाग लेने नहीं जाना और ललन सिंह द्वारा जिस प्रकार से आरसीपी के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा (Former Union Minister RCP resign Issue)गया है, उससे बिहार में चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इस बीच मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधायकों को पटना बुलाया है. संभवत विधायकों के साथ मुख्यमंत्री बैठक करेंगे. मंगलवार को सांसदों के साथ बैठक करने वाले हैं. 2 दिन में मुख्यमंत्री पहले विधायकों के साथ और फिर उसके बाद सांसदों के साथ बैठक करने वाले हैं. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगने लगे हैं. आरजेडी खेमे से भी खबर है कि कि वहां भी विधायकों को पटना बुलाया गया है. हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बोले ललन सिंह- RCP को देर सबेर जाना ही था... 'उनका तन यहां और मन कहीं और था'
बैठक की गुप्त रणनीति पर काम: विधायकों और सांसदों की बैठक को लेकर जदयू में फिलहाल कोई भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. ललन सिंह ने भी कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है. लेकिन नीतीश कुमार जब भी बड़ा फैसला लेते हैं अपने पार्टी के विधायकों और सांसदों को बुलाकर उनसे राय लेते हैं. पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर भी फैसला पर मुहर लगाते हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच इफ्तार पार्टी के बाद से ही कुछ खिचड़ी पक रही है. दोनों दलों के बीच नरमी साफ देखी जा रही है. पहले वाली तल्खी कहीं नजर नहीं आ रही है. इसके कारण एनडीए सरकार को लेकर कई तरह के कयास लगने लगे हैं.