बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री आज करेंगे कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर - Bihar News

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हो रही है, इसमें एजेंडों पर मुहर लग सकती है. पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक में 35 एजेंडे पर मुहर लगी थी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नीतीश कैबिनेट की बैठक
नीतीश कैबिनेट की बैठक

By

Published : Aug 1, 2023, 10:57 AM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार आज एक बार फिर से कैबिनेट की बैठक करेंगे. सुबह 11:30 बजे से मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में बैठक होगी. कैबिनेट की बैठक में कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट की बैठक को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से सभी संबंधित विभागों को तैयारी करने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है. पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक में 35 एजेंडे पर मुहर लगी थी. जिसमें कई बड़े फैसले हुए थे.

पढ़ें: Nitish Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक में 8 एजेंडों पर मुहर, इस विभाग में होगा पद सृजन

आंगनबाड़ी केंद्रों को मिली वार्षिक स्वीकृति: राज्य सरकार के विभिन्न आयोगों के माननीय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सदस्यगण के वेतन मानदेय को बिहार लोक सेवा आयोग के माननीय अध्यक्ष एवं सदस्यगण के वेतन के समान करने की स्वीकृति दी गई थी. इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष तक के स्कूल पूर्व शिक्षा के लिए नामांकित बच्चों को दिए जा रहे नाश्ते के अतिरिक्त मुर्गी का अंडा या अंडा नहीं खाने वाले बच्चों के लिए भुनी मूंगफली बुधवार एवं शुक्रवार को देने के लिए 216 करोड़ 16 लाख 9070 रुपए की वार्षिक स्वीकृति भी दी गयी थी.

सुखा से निपटने के लिए 100 करोड़ की स्वीकृति: पुराने वाहनों के स्क्रेपिंग को प्रोत्साहित करने के लिए 15 वर्ष से अधिक आयु के स्क्रेप किए जाने वाले वाहनों पर पूर्व से लंबित देनदारियों और मोटर वाहन कर हरीत कर फीस इत्यादि में एक छूट की स्वीकृति भी दी गयी थी. बिहार में कमजोर मानसून के कारण सुखा से निपटने के लिए भी कैबिनेट ने 100 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की थी. इसी तरह कई बड़े फैसले 25 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए थे. आज की कैबिनेट की बैठक में भी सब की नजर होगी. बिहार सरकार ने जो 1000000 नौकरी और 1000000 रोजगार का वादा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details