पटना: राजद एक बार फिर पोस्टर के जरिए नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है. 23 मार्च को विधानसभा घेराव को लेकर राजधानी पटना में पोस्टर के जरिए युवा राजद सरकार को घेरने में लगा हुआ है. राजद ने अपने पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार को धृतराष्ट्र बताया है, तो वहीं पोस्टर में एक महिला भी दिखाई दे रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि ये महिला कौन है?
RJD के पोस्टर में नीतीश 'धृतराष्ट्र' तो ये महिला कौन? स्लोगन भी पढ़ लीजिए - Poster war against NDA government
राजद द्वारा पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को धृतराष्ट्र बताया गया है. यह पोस्टर राजद के प्रदेश कार्यालय के साथ विभिन्न इलाकों में लगाया गया है. पोस्टर में एक स्लोगन दिया गया है जिसमें लिखा गया है '"आइए धृतराष्ट्र रुपी बिहार सरकार में आपका स्वागत है".
![RJD के पोस्टर में नीतीश 'धृतराष्ट्र' तो ये महिला कौन? स्लोगन भी पढ़ लीजिए patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11106526-924-11106526-1616391794817.jpg)
ये भी पढ़ें...राज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को दी बिहार दिवस की शुभकामनाएं
स्लोगन के माध्यम से सरकार पर राजद ने कसा तंज
दरअसल, राज्य में बढ़ते अपराध की घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार विधानसभा के अंदर सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर अब सड़क पर घेरेंगे. इसी मुद्दे को लेकर युवा राजद ने पोस्टर के जरिए नीतीश सरकार पर हमला बोला है. राजद द्वारा लगाए गए पोस्टर में बेरोजगारी, कृषि कानून, हत्या, लूट, शराबबंदी को लेकर सरकार पर हमला बोला गया है.
ये भी पढ़ें...मुंह पर मास्क... कान में स्पीकर... बाहर से आंसर... चोरी का यह तरीका देख हो जाएंगे हैरान
गौरतलब है कि बिहार में बढ़ते अपराध बेरोजगारी, कृषि कानून, शराब के संरक्षण प्राप्त नेता, एटीएम लूट, इन तमाम मुद्दों को लेकर 23 मार्च को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर युवा राजद विधानसभा का घेराव करेगा.