पटना:जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह की ओर सोमवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया. मिलर हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम ने बिहारवासियों को जल जीवन हरियाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए बधाई दी. साथ ही सीएम ने महाराणा प्रताप को याद करते हुए कहा कि लोगों को उनके जीवन से सीख लेने की जरूरत है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 19 जनवरी को बनी मानव श्रृंखला में 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग शामिल हुए यानि आबादी की 40 फीसदी से भी अधिक लोगों ने भागीदारी दी. इसके लिए वे सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हैं. मौजूदा समय में पर्यावरण बहुत बड़ी समस्या है. इसके लिए सभी का साथ आना जरूरी है.