बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वज्रपात से 83 लोगों की मौत पर CM नीतीश ने जताया शोक, कहा- खराब मौसम में न निकलें बाहर

बिहार में वज्रपात से 83 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोगों के झुलसने की भी खबर है. बिहार सरकार की तरफ से सभी मृतक के आश्रितों को आपदा राहत कोष से चार लाख मुआवजे के रूप में देने का निर्देश जिले के डीएम को दिया गया है.

patna
patna

By

Published : Jun 25, 2020, 8:03 PM IST

पटना:राज्य के विभिन्न जिलों में वज्रपात से 83 लोगों की मौत हो गई है. इस पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने आश्रितों को चार-चार लाख रुपये देने का निर्देश दिया है. वज्रपात से सबसे अधिक गोपालगंज, मधुबनी और नवादा में लोगों की मौत हुई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील भी की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. उन्होंने कहा कि खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से समय-समय पर जारी किए गए सुझाव का अनुपालन करें. साथ ही खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

बिहार के विभिन्न जिलों में मौत का आंकड़ा कुछ इस प्रकार से है:
गोपालगंज- 13
पूर्वी चंपारण- 5
सिवान- 6
दरभंगा- 5
बांका-5
भागलपुर-6
खगड़िया -3
मधुबनी-8
पश्चिम चंपारण -2
समस्तीपुर-1
शिवहर -1
किशनगंज-2
सारण-1
जहानाबाद-2
सीतामढ़ी-1
जमुई-2
नवादा -8
पूर्णिया-2
सुपौल -2
औरंगाबाद-3
बक्सर-2
मधेपुरा-1
कैमूर -2

ABOUT THE AUTHOR

...view details