पटना:बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार(CM Nitish announces compensation) ने भागलपुर जिले के नवगछिया के एनएच 31 पर झंडापुर सहायक थाना क्षेत्र के जनता दरबार ढाबा के समीप हुयी सड़क दुर्घटना में 5 व्यक्तियों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुखद है. मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के शोक संतप्त परिवार को 4-4 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश (compensation for Bhagalupar road accident victims ) आपदा प्रबंधन विभाग को दिया है.
पढ़ें-बेटे की बारात लेकर जा रहे पिता समेत 5 की सड़क हादसे में मौत, बिना शादी किए लौटा दूल्हा
सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान:मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. साथ ही इस दुर्घटना में घायल हुये दो व्यक्तियों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है. सीएम ने मृतक के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया.
दूल्हे के पिता की मौत:जानकारी के अनुसारगोखली टोला निवासी छठू मंडल के बेटे की शादी थी. बारात में शामिल लोग ऑटो पर सवार हो भागलपुर के नारायणपुर गांव जा रहे थे. झंडापुर NH31 पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. मृतक में दूल्हा के पिता और उसके दो रिश्तेदार सहित गांव के दो लोग शामिल हैं. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. घर में चूल्हा चौका बंद हो गया. जिस घर में शादी की शहनाई बजनी थी वहा मातम छा गया.