बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने किया ऐलान: पटना में 25 हजार की क्षमता वाला बनेगा परीक्षा भवन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 25 हजार छात्र-छात्राओं की कैपेसिटी वाले इस भवन के बाहर एक खूबसूरत तालाब होगा. साथ ही चारों तरफ हरियाली होगी, जिससे यहां पर जो छात्र-छात्रा आएंगे, वह सिर्फ परीक्षा ही नहीं बल्कि प्राकृतिक छटाओं को भी देख सकेंगे.

सीएम नीतीश ने की घोषणा
सीएम नीतीश ने की घोषणा

By

Published : Jan 27, 2020, 9:36 PM IST

पटना:सोमवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. जहां उन्होंने ऐलान किया कि बिहार में अब सबसे बड़ा परीक्षा भवन बनाया जाएगा. सीएम ने कहा कि पटना में बनने वाले इस परीक्षा भवन में एक साथ 25 हजार लोग बैठ सकते हैं. इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रजेंटेशन दिया था.

राज्य सरकार ने परीक्षा भवन बनाने के लिए स्वीकृति दे दी है. सीएम नीतीश ने कहा कि भवन के लिए जमीन की भी व्यवस्था कर दी गई है. साथ ही बनाने में जो लागत आएगी, उस राशि का भी प्रबंध हो गया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ भवन ही नहीं, इसके अलावा 2 एकड़ जमीन अलग से इस कैंपस को दिया गया है. जहां बहुत सुंदर तालाब भी बनाए जाएंगे.

सीएम नीतीश ने की घोषणा

ऐसी होगी परीक्षा भवन की सूरत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 25 हजार छात्र-छात्राओं की कैपेसिटी वाले इस भवन के बाहर एक खूबसूरत तालाब होगा. साथ ही चारों तरफ हरियाली होगी, जिससे यहां पर जो छात्र-छात्रा आएंगे, वह सिर्फ परीक्षा ही नहीं बल्कि प्राकृतिक छटाओं को भी देख सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको बनाने का जिम्मा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दिया गया है.

सीएम नीतीश कुमार का बयान

ये भी पढ़ें: JDU की अहम बैठक की अटकलों पर 'नीतीश विराम', बोले- नहीं होगी प्रशिक्षण से इतर कोई चर्चा

बोर्ड के अलावा अन्य परीक्षाएं भी होंगी
बता दें कि जब ये भवन बनकर तैयार होगा तो सिर्फ बोर्ड की परीक्षाओं के लिए ही नहीं बल्कि अन्य परीक्षाओं के लिए ये बहुत ज्यादा उपयोगी होगा. बिहार में ये इकलौता भवन होगा, जहां पर एक साथ इतने छात्र परीक्षा दे सकते हैं. दरअसल, सीएम नीतीश बिहार के सभी प्रमंडल में बने परीक्षा भवन के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details