पटनाः महाराष्ट्र के पुणे के एक मॉल में लोहे की जाली गिरने से हुए हादसे में बिहार के पांच मजदूरों की मौत (Bihar laborers killed in Pune building collapse) हो गई, वहीं कई अन्य घायल हैं. मृतक सभी बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले थे. इस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है. सीएम ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र : पुणे में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरा, 5 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल ; पीएम मोदी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा ' महाराष्ट्र के पुणे के मॉल में लोहे की जाली गिरने से हुआ हादसा दुःखद. हादसे में बिहार के कटिहार के 5 मजदूरों की मृत्यु की जानकारी प्राप्त हुई है, शोक संतप्त परिवारों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है. दरअसल, गुरुवार की रात पुणे के येरवडा इलाके के शास्त्रीनगर में एक निर्माणाधीन इमारत का स्लैब (हिस्सा) गिरने से वहां काम कर रहे पांच मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए. यह घटना इमारत के बेसमेंट में हुई. मरने वाले सभी बिहार के कटिहार के रहने वाले थे. पीएम मोदी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.