बिहार

bihar

पटना: गार्टर की जद में आने से तीन बच्चों की मौत, CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

By

Published : May 28, 2020, 7:41 AM IST

लोहिया पथ चक्र निर्माण के दौरान दुर्घटनावश गार्टर की जद में आने से 3 बच्चों की मौत हो गई. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

CM Nitish
CM Nitish

पटना: राजधानी पटना के बेली रोड पर बुधवार शाम लोहिया पथ चक्र निर्माण के दौरान बीपीएससी दफ्तर के बाहर जेसीबी से पत्थर के बने गार्टर हटाए जा रहे थे. दुर्घटनावश गार्टर की जद में आने से 3 बच्चों की मौत हो गई थी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक बच्चों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़े: पटना में बड़ा हादसा, तीन बच्चों की मौत

सीएम ने दिए जांच का निर्देश
सीएम ने इस मामले में जांच का भी निर्देश दिया है. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा पूरे मामले की जांच पड़ताल करेंगे. बेली रोड पर बन रहा है. लोहिया पथ चक्र मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन शुरू से विवादों में रहा है. अब हादसा भी हो गया है. पहले भी जमीन धंस चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details