पटनाःजनता दरबार कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar In janata Darbar) आज काफी गरम दिखे. आपदा संबंधी एक मामला आने के बाद उन्होंने विभाग के अधिकारियों को तुरंत बुला लिया और सख्त निर्देश (CM Nitish Angry On officers) दिए. पुराने और विद्यार्थियों से संबंधित मामले सामने आने के बाद सीएम नीतीश चौंक गए और अधिकारियों कि क्लास लगा दी.
इसे भी पढ़ें- बीच जनता दरबार में CM नीतीश ने अधिकारियों की लगाई क्लास, कहा- 'काफी केस आ रहे हैं.. देख लीजिए'
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स फरियाद लेकर जनता दरबार पहुंचे हैं. वे सीएम के सामने कुर्सी पर बैठे हैं. उनके आवेदन को पढ़कर सीएम नीतीश कुमार ने विभाग के सभी अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित कर रहे हैं.
"ये जो आपदा के केस आ रहे हैं. यह जो आप भेजे हैं. मामला 2018 का है. तूफान से मौत हुई है. इसे दिखवा लीजिए... चेक करवाना चाहिए."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
आम तौर पर मुख्यमंत्री शिकायतों का निपटारा करने के लिए फरियादी की समस्या सुनने के बाद उन्हें संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास भेज देते हैं. लेकिन आज देखा गया है कि अधिकारियों को बुलाकर ही सामूहिक रुप से उन्हें निर्देशित कर रहे हैं. आज ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और मैट्रिक प्रोत्साहन राशि संबंधी शिकायतें मिलने के बाद उन्हें शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फटकार लगा दी.