बिहार

bihar

ETV Bharat / state

4 साल बाद CM से आधे घंटे तक तेजस्वी की हुई मीटिंग, मुलाकात के कई हैं सियासी मायने - CM Nitish kumar

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच करीब आधे घंटे तक गुफ्तगू हुई. तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से मिलकर सदन के अंदर दाखिल हुए और कुछ ही मिनटों में एनपीआर पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हो गया.

पटना
पटना

By

Published : Feb 25, 2020, 10:53 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 11:17 PM IST

पटनाः विधानसभा में एनपीआर पर चर्चा करने से पहले सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एकांत में मुलाकात की. बता दें कि सीएम नीतीश और तेजस्वी की यह मुलाकात लगभग 4 साल बाद हुई. खास बात यह है कि तेजस्वी यादव से मिलने के बाद नीतीश कुमार सदन के अंदर गए और कुछ ही मिनटों में एनपीआर पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हो गया.

महागठबंधन से अलग होने के बाद बढ़ी थी तल्खी
बता दें कि नीतीश कुमार जब से महागठबंधन से अलग हुए थे. उसके बाद से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच तल्खी बढ़ गई थी. राजद नेता लगातार नीतीश कुमार पर हमला करते रहे. लेकिन लंबे समय के बाद मंगलवार को सदन में चर्चा शुरू होने से पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से मुलाकात की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आधे घंटे तक हुई मुलाकात
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच करीब आधे घंटे तक गुफ्तगू हुई. तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से मिलकर सदन के अंदर दाखिल हुए और कुछ ही मिनटों में एनपीआर पर सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित हो गया. दोनों नेताओं के बीच पहले जैसी तल्खी नहीं दिखी. इस दौरान दोनों नेता एक-दूसरे से बात करते हुए मुस्कुराते दिखें.

Last Updated : Feb 25, 2020, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details