बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेपी के जन्मदिन पर CM नीतीश और राज्यपाल ने किया माल्यार्पण - Tribute to Loknayak through tweet

जेपी जयंती कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल, सीएम और डिप्टी सीएम ने जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें याद किया. वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए लोकनायक को श्रद्धांजलि दी.

डिजाइन इमेज

By

Published : Oct 11, 2019, 12:36 PM IST

पटना:आज यानि 11 अक्टूबर शुक्रवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मतिथि है. इस मौके पर बिहार के तमाम राजनेताओं ने जेपी को श्रद्धांजलि अर्पित की. जेपी की जंयती समारोह कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत कई नेता पहुंचे.

जेपी के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित

इनकम टैक्स चौराहे के पास हुआ कार्यक्रम
जयंती कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल, सीएम और डिप्टी सीएम ने जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें याद किया. यह कार्यक्रम राजधानी के इनकम टैक्स चौराहा के पास आयोजित किया गया. तमाम नेताओं ने जेपी के जन्मदिन को लेकर ट्वीट भी किया.

सुशील मोदी ने दी श्रद्धांजलि

सीएम ने किया ट्वीट
सीएम नीतीश, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए लोकनायक के जन्मदिन पर उन्हें याद किया. सीएम ने ट्वीट में लिखा कि,'लोक नायक जय प्रकाश नारायण जी समाज के पिछड़े एवं वंचित वर्गों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए समर्पित रहे. जय प्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन एवं श्रद्धांजलि'

सुशील मोदी का ट्वीट
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि, 'संपूर्ण क्रांति आंदोलन के जनक लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन'

पीएम मोदी ने भी लोकनायक को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है,'मां भारती के सच्चे सपूत लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. उन्होंने स्वतंत्रता संघर्ष में अपना बहुमूल्य योगदान तो दिया ही, आजादी के बाद लोकतंत्र की रक्षा में भी अतुलनीय भूमिका निभाई. उनका त्याग और समर्पण हम सबके लिए सदा प्रेरणास्रोत रहेगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details