बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश और अशोक चौधरी हुए रवाना, बांका, मुंगेर और पटना में करेंगे जनसभा - CM Nitish and Ashok Chaudhary leave for campaigning

सीएम नीतीश कुमार चुनावी जनसभा करने के लिए पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के साथ निकले हैं. वो बांक, मुंगेर और पटना में चुनावी सभा करेंगे. प्रचार के लिए जाने से पहले अशोक चौधरी ने कहा कि जनता सीएम नीतीश के चेहरे पर भरोसा करती है. इस बार भी उन्हें ही जीताएगी.

CM Nitish and Ashok Chaudhary leave for campaigning regarding assembly elections
CM Nitish and Ashok Chaudhary leave for campaigning regarding assembly elections

By

Published : Oct 14, 2020, 12:51 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 4:04 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जुटी है. सीएम नीतीश कुमार जेडीयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के साथ चुनाव प्रचार करने के लिए निकले हैं. सीएम सबसे पहले बांका के अमरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद भागलपुर के सुल्तानगंज और मुंगेर के तारापुर में सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही पटना में भी चुनावी सभा करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 15 साल के कार्यकाल में बिहार के जनता के लिए काफी काम किया है. बिहार का विकास नीतीश कुमार ने ही किया है. जनता को उन पर भरोसा है और इस बार भी जनता उन्हें ही चुनेगी. जनता को पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार का विकास किए हैं और आगे भी करते रहेंगे.- अशोक चौधरी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

चुनाव के समय विवादित बयान से करना चाहिए परहेज
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के बयान कि अगर आरजेडी की जीत होती है तो बिहार कश्मीर बन जाएगा. इसको लेकर अशोक चौधरी ने नाराजगी जताई. उन्होंने नित्यानंद राय के बयान को लेकर कहा कि हमने ये बयान सुना नहीं है.अगर उन्होंने ऐसा कुछ कहा तो चुनाव के समय में इस तरह के बयान से नेताओं को परहेज करनी चाहिए.

पेश है रिपोर्ट
Last Updated : Oct 20, 2020, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details