पटना: केंद्रीय कैबिनेट विस्तार के बाद आज जनता दल यूनाइटेड (JDU) की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. 11 बजे से होनेवाली बैठक में पार्टी के तमाम नेता शामिल होंगे. बैठक को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी संबोधित करेंगे. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह भी दिल्ली से जुड़ेंगे. पहली बार पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा कर्पूरी सभागार में बैठक में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें : आज JDU की महत्वपूर्ण बैठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर लिया जा सकता है बड़ा फैसला
उपेंद्र कुशवाहा की जदयू की ये पहली बैठक होगी. ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा का आज बिहार दौरा का कार्यक्रम था, लेकिन पार्टी की बैठक के कारण बिहार दौरा स्थगित कर दिया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल माध्यम से इस बैठक को संबोधित करेंगे. बैठक में विजय चौधरी, विजेंद्र यादव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, जल संसाधन मंत्री संजय झा सहित कई मंत्री और वरिष्ठ नेता पार्टी कार्यालय में मौजूद रहेंगे.
जदयू ने पिछले दिनों 211 प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा की है. पार्टी के सभी उपाध्यक्ष, सभी महासचिव, सभी सचिव, सभी प्रवक्ता इस बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक में पार्टी की नीतियों पर चर्चा होगी और आगे क्या पार्टी की रणनीति होगी. बैठक में आरसीपी सिंह के शामिल होने को लेकर संशय भी बना रहा क्योंकि जदयू के तरफ से पहले जो लेटर निकाला गया उसमें उनका नाम शामिल था लेकिन बाद में जो फिर से लेटर निकाला गया उसमें उनका नाम गायब कर दिया गया.