पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय के लाखो ओपी क्षेत्र के एनएच 31 पर हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृतकों के परिजनों को अविलंब चार- चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बेगूसराय सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत पर CM ने जताया शोक - बेगूसराय सड़क दुर्घटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
![बेगूसराय सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत पर CM ने जताया शोक नीतीश कुमार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8184452-1089-8184452-1595806301208.jpg)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय में हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. साथ ही मृतकों के परिजनों को अविलंब चार चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है.
चार लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि शनिवार को बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र स्थित एनएच-31 पर संतुलन बिगड़ने के कारण स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.