नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar reaches JDU office) ने सांगठनिक चुनाव संपन्न होने के बाद एक बार फिर से पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से मिलने जुलने का कार्यक्रम शुरू किया. बुधवार को नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे. जदयू के जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आवेदन दिया था उन सबसे को विशेष रूप से बुलाया गया. 100 से अधिक पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ेंः नीतीश सरकार के खिलाफ BJP का हल्ला बोल, छपरा शराब कांड को लेकर विधानसभा परिसर में धरना-प्रदर्शन
आप लोग भी मस्त रहिएः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद कहा कि सदस्यता अभियान चल रहा था, इसलिए पार्टी के कार्यकर्ताओं से नहीं मिल पा रहे थे. सदस्यता अभियान और संगठन चुनाव के बाद फिर से इस कार्यक्रम को शुरू किए हैं. हम जनता दरबार में भी लोगों से मिलते हैं. जो कार्यकर्ता आए थे उनसे मिले हैं. बहुत दिनों के बाद यह शुरुआत हुई है. कई लोगों से मुलाकात के बाद उनकी कुछ समस्याएं थी उनका निराकरण किया गया है. यह निरंतर चलता रहेगा. मुख्यमंत्री ने मीडिया के लोगों को भी कहा कि आप लोग भी मस्त रहिए.
'सदस्यता अभियान चल रहा था, इसलिए पार्टी के कार्यकर्ताओं से नहीं मिल पा रहे थे. सदस्यता अभियान और संगठन चुनाव के बाद फिर से इस कार्यक्रम को शुरू किए हैं. हम जनता दरबार में भी लोगों से मिलते हैं. जो कार्यकर्ता आए थे उनसे मिले हैं' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
संपर्क साधने पर ज्यादा जोरः मुख्यमंत्री 100 से अधिक पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है. इस दौरान वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के साथ पार्टी के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे. 2020 विधानसभा चुनाव के बाद से ही मुख्यमंत्री लोगों से संपर्क साधने पर सबसे ज्यादा जोर दे रहे हैं. पिछले साल जनता दरबार की शुरुआत इसी को लेकर की थी. इस साल पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने का सिलसिला पहले भी शुरू किया था अब एक बार फिर से शुरू हुआ है.
छपरा शराब कांड ने बढ़ाई चिंताःछपरा जहरीली शराब कांड के बाद राज्य सरकार बैकफुट पर है. भाजपा लगातार हमला कर रही है. सहयोगी दल के नेता भी लगातार बयान दे रहे हैं. शराबबंदी पर लगातार उठ रहे सवाल ने जेडीयू की चिंता बढ़ा दी है. वहीं उपचुनाव के परिणाम की भी समीक्षा की जा रही है. जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती पर भी बात करेंगे. मिशन 2024 पर भी चर्चा कर रहे हैं. दरअसल, कुढ़नी उपचुनाव में मिली हार से जेडीयू को बड़ा झटका लगा है.