पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शहर के आर ब्लॉक से दीघा तक बन रहे फोरलेन सड़क निर्माण का निरीक्षण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और सभी आला अधिकारी मौजूद थे.
पटना: CM नीतीश ने आर ब्लॉक दीघा फोरलेन रोड का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने आर ब्लॉक से दीघा के बीच बन रहे फोरलेन का जायजा लिया और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. इस दौरान नीतीश कुमार ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता के साथ-साथ लक्ष्य के अनुरूप काम करने का भी निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने आर ब्लॉक से दीघा के बीच बन रहे पुल का भी जायजा लिया और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. इस दौरान नीतीश कुमार ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता के साथ-साथ लक्ष्य के अनुरूप काम करने का भी निर्देश दिया.
फोरलेन बन जाने से जाम से मिलेगी निजात
बता दें कि इस सड़क निर्माण के लिए 375 करोड़ से अधिक की राशि बिहार सरकार ने स्वीकृत की है. ये 2021 मार्च तक बनकर तैयार हो जायेगा. 6 किलोमीटर से अधिक की लंबाई में बन रहे आर ब्लॉक दीघा रोड की जमीन बिहार सरकार ने रेलवे से 222 करोड़ भुगतान करने के बाद ली है. आर ब्लॉक-दीघा के बीच फोरलेन बन जाने से कई इलाकों में जाम से मुक्ति भी मिलेगी. इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी.