बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कार्यक्रम में सोते दिखे अधिकारी, CM बोले- ऐसे करेंगे तो दिमाग हो जाएगा डायवर्ट

पटना के ज्ञान भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन अभियान के तहत कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. जिसमें सराकर के कई अधिकारी सोते और जमाई लेते नजर आए. जिन्हें मुख्यमंत्री ने ही जगाया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Oct 26, 2019, 4:03 PM IST

पटना: राजधानी में शनिवार को ज्ञान भवन में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से एक बड़ा आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत तमाम बड़े नेता और अधिकारी शामिल रहे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जल जीवन अभियान के तहत कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. लेकिन इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भी सरकार के कई अधिकारी सोते हुए नजर आए, जिन्हें आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही जगाया.

योजनाओं का किया शिलान्यास
जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने शनिवार को 1359.27 करोड़ रुपये की 32781 योजनाओं का शिलान्यास किया. जबकि 291 करोड़ रुपये की 2391 योजनाओं का उद्घाटन किया. इस अभियान के तहत पूरे बिहार में तालाब, पोखर, आहार और कुआं को पुनर्जीवित किया जाएगा और उन सभी पर से अतिक्रमण भी हटाया जाएगा. साथ ही बिहार में बड़ी संख्या में पौधे भी लगाए जाएंगे, ताकि हरित आवरण बढ़ सके और पर्यावरण का संरक्षण हो सके.

ज्ञान भवन से बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

जम्हाई लेते नजर आए अधिकारी
वहीं, इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भी कई अधिकारी सोते हुए नजर आए. मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान भी आगे बैठे कई अधिकारी जम्हाई लेते हुए दिखे. जिन्हें मुख्यमंत्री ने मंच से ही कहा कि अगर इस तरह से सोइएगा तो माइंड ड्इवर्ट हो जाएगा, उठिए.

जिन अधिकारियों के जिम्मे इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी है. वहीं, लोग अगर सीएम के सामने सो रहे हैं तो आगे क्या होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details