बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः CM ने R-block फ्लाईओवर का किया उद्घाटन, 106 करोड़ की आई है लागत - patna news in hindi

5 साल में बनकर तैयार हुए इस फ्लाईओवर की लागत 106 करोड़ रुपये आई है. अगले 5 महीने में इसे मीठापुर फ्लाईओवर से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

पटना
पटना

By

Published : Aug 9, 2020, 3:57 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को आर ब्लॉक फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी मौजूद थे. 960 मीटर लंबे फ्लाईओवर की लागत 106 करोड़ आई है. इस पर आवागमन चालू हो जाने से बीर चंद पटेल पथ, आर ब्लॉक चौराहा और विधानसभा की तरफ जाने वाली सड़क पर यातायात व्यवस्था सुगम होगी.

इस फ्लाईओवर को विधानसभा की तरफ पहले से बने भिखारी ठाकुर पुल से भी जोड़ा गया है. लिहाजा मीठापुर गोरिया मठ जक्कनपुर जाने वालों को भी इसका फायदा मिलेगा. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने पूल का चारों तरफ मुआयना किया और अधिकारियों को शेष काम को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

5 साल में बनकर हुआ तैयार
इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 2015 में शुरू हुआ था. 5 साल के लंबे समय के बाद बनकर तैयार हुआ है. मुख्यमंत्री के उद्घाटन करते ही इसपर परिचालन शुरू हो गया है.

पुल का तीसरा छोड़ हार्डिंग पार्क की तरफ बन रहा है. जो 630 मीटर लंबा होगा और अगले साल चालू होगा. तीनों छोड़ बन जाने के बाद कंकड़बाग, पटना जंक्शन और करबिगहिया की तरफ जाने वाले लोगों को सुविधा होगी. इस फ्लाईओवर के शुरू हो जाने के बाद तीसरा छोड़ बनाने के लिए आर ब्लॉक से जीपीओ की ओर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. जिससे कंकड़बाग और बस स्टैंड से आने वाले लोगों को 5 महीने परेशानी भी झेलनी पड़ेगी. इस फ्लाईओवर के शुरू हो जाने से बेली रोड पर दबाव कम होगा. बेली रोड, गर्दनीबाग, अनिसाबाद फुलवारी समेत दर्जनभर इलाके के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. इसके शुरू होने से हार्डिंग रोड पर दबाव बढ़ जाएगा.

आर ब्लॉक फ्लाईओवर का नक्शा

5 महीने में मीठापुर बस स्टैंड फ्लाईओवर से भी जुड़ जाएगा
ब्लॉक फ्लाईओवर फ्लाईओवर में 3 आर्म हैं. एक हिस्सा आज शुरू हो गया. वहीं, दूसरे हिस्से में 5 महीने में मीठापुर फ्लाईओवर भी इससे जुड़ जाएगा. साथ ही गोलंबर से जीपीओ तक के आर्म का निर्माण शुरू होने से स्टेशन आने जाने वालों को सुविधा होगी. लोग सप्तमूर्ति से चढ़कर गांधी मैदान, इनकम टैक्स, चिरैयाटांड़ और करबिगहिया समेत मीठापुर बस स्टैंड आसानी से जा सकेंगे. राजधानी पटना में फ्लाईओवर को एक दूसरे से जोड़ दिया जाएगा और लोग आसानी से फ्लाईओवर से ही एक स्थान से दूसरे स्थान जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details