बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: CM आवास में भी पहुंचा कोरोना, सचिव से लेकर कई अधिकारी कोरोना पॉजिटिव - corona in cm house

बिहार में कोरोना इस बार कहर बरपा रहा है. पिछले साल के मुकाबले कोरोना संक्रमण की मार इस बार काफी अधिक है और इसी कारण मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है.

पटना
सीएम आवास में भी फैला कोरोना

By

Published : May 10, 2021, 5:29 PM IST

Updated : May 10, 2021, 10:41 PM IST

पटना:कोरोना संक्रमण की दूसरी लहरने बिहार में कहरमचा रखा है. कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए 5 मई से लॉकडाउन भी लगाया गया है. दूसरे लहर में राजधानी पटना हॉटस्पॉट बना हुआ है तो मुख्यमंत्री आवास भी अछूता नहीं है.

मुख्यमंत्री आवास में पॉजिटिव होने वाले कुछ प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी

ये भी पढ़ें - बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?

मुख्यमंत्री की बैठकों पर भी कोरोना का असर
मुख्यमंत्री के सचिव से लेकर कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. मुख्यमंत्री आवास के पीआर सेल में काम करने वाले एक पत्रकार की मौत भी हो चुकी है. बढ़ते कोरोना मामले के कारण मुख्यमंत्री की बैठकों पर भी असर दिख रहा है.

मुख्यमंत्री के सचिव से लेकर मुख्यमंत्री के सभी तीनों पीआरओ, मुख्यमंत्री के प्राइवेट सेक्रेट्री और मुख्यमंत्री आवास के पीआर सेल में काम करने वाले कैमरामैन रिपोर्टर सहित काफी संख्या में लोग पॉजिटिव हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार, अधिकारी और कर्मचारियों के पॉजिटिव होने के साथ-साथ उनके परिवार के कई सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हैं. इसका असर भी दिखने लगा है. मुख्यमंत्री अब सभी बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास में केवल उनके दो प्रधान सचिव ही मौजूद रहते हैं.

ये भी पढ़ें...कोरोना के लक्षण दिखने पर चिराग पासवान ने करवाया टेस्ट, खुद को किया आइसोलेट, twitter पर दी जानाकारी

मुख्यमंत्री आवास में पॉजिटिव होने वाले कुछ प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी
1. मुख्यमंत्री के सचिव.

मुख्यमंत्री आवास में पॉजिटिव होने वाले कुछ प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी
2. मुख्यमंत्री के तीनों पीआरओ.3. मुख्यमंत्री के प्राइवेट सेक्रेटरी.4. मुख्यमंत्री आवास के पीआर सेल में काम करने वाले दो कैमरामैन सहित कई कर्मचारी.5. मुख्यमंत्री आवास में काम करने वाले पत्रकार सुनील पांडे की कई दिनों के इलाज के बाद मौत भी हो चुकी है.6. कई सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.7. बिहार सरकार के मुख्य सचिव गृह विभाग के अपर सचिव वित्त विभाग के प्रधान सचिव सहित कई विभागों के वरीय अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. मुख्य सचिव की मौत भी हो चुकी है.8. कोरोना कहर में बड़ी संख्या में अधिकारी, डॉक्टर, पत्रकार और नेताओं की भी मौत हुई है. जदयू के विधायक मेवालाल चौधरी और विधान पार्षद तनवीर अख्तर और बीजेपी के भी एक विधान पार्षद की मौत अब तक हुई है.

ये भी पढ़ें...चंडीगढ़ में फंसा रहा बेटा और पिता की हो गयी मौत, डॉक्टर ने दी मुखाग्नि

CM आवास में भी कोरोना
बीते साल भी मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्य और कई सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. लेकिन इस बार कोरोना का कुछ ज्यादा ही असर है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना संक्रमण इस बार कुछ ज्यादा घातक है. बिहार में प्रतिदिन 1 लाख से अधिक जांच हो रहे हैं और उसमें से 12 हजार के करीब पॉजिटिव केस मिल रहे हैं. हालांकि, यह संख्या 15 हजार से अधिक पहुंच गया था लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद इसमें कुछ कमी आई है.

Last Updated : May 10, 2021, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details