सिमडेगा/पटना : खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिमडेगा में जमकर बोले. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर खूब निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम संघर्ष से आगे बढ़े हैं. बाहरी लोगों ने हमें लूटने का काम किया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर आरोप लगाए. सिमडेगा से वो चाईबासा चले गए.
ये भी पढ़ें - ममता बनर्जी के 'बिहारी' वाले बयान पर भड़की JDU-BJP, कहा- 'धर्म और क्षेत्रवाद पर राजनीति ठीक नहीं'
यूपीऔर बिहार के लोगों ने कोर्ट जाकर रद्द करवाई नियोजन नीतिःअभी जो नियोजन नीति बनी उसमें 19 लोग ऐसे थे जो झारखंड के नहीं थे. वही लोग कोर्ट में जाकर नियोजन नीति को रद्द कराने का कार्य किये. सिर्फ एक आदिवासी को आगे कर ऐसा षडयंत्र किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि अगर फिर से इनकी सरकार बनी तो इसी तरह आदिवासी हित के कार्य किये जायेंगे. आदिवासियों के लिए और मुसीबत आने वाली है. अभी इनलोगों ने लोग शहर को कब्जा किया है धीरे धीरे गांव को भी कब्जा कर हमें भागने का कार्य करेंगे.
जब हमलोग ईमानदारी से कार्य करते हैं तो हमारे पीछे एजेंसियों को लगा कर परेशान करने का कार्य किया जा रहा है. पहली बार इंडिया टीम में 6-7 खिलाड़ी झारखंड के खेल रहे हैं. उन्हें सरकार सीधे नौकरी देने का कार्य कर रही है. अभी हमलोगों ने गांव गांव में खेल की शुरुआत की थी. जिसमें 80 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. अभी हमलोग खतियानी जोहार यात्रा लाएं हैं धीरे धीरे हम इन्हें भगाने का कार्य करेंगे.
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सिमडेगा जिला में हम कई बार आ चुके हैं. कभी खेल एवं खिलाड़ियों के साथ साथ ही स्टेडियम का शिलान्यास करने के लिए आपके इस जिले में आना हुआ. लेकिन आज इस खतियानी जोहार यात्रा के लिए पहुंचे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यहां के आदिवासी जब तक संघर्ष नहीं करते हैं कुछ नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस राज्य की जनता को भ्रमित करने के लिए लगा हुआ है. यही विपक्ष के लोग कहा करते थे कि ये लोग तो हड़िया दारू पीकर पड़ा रहता है. उन्होंने यह भी कहा कि लगातार और लंबे संघर्ष के बाद राज्य अलग हुआ था. इसके बाद भी विपक्षी लोग कहते थे कि राज्य तो मिल गया लेकिन सरकार नहीं बना पायेगा. यह भी सही है 20 सालों तक इन्हीं लोगों का राज रहा. फिर हमलोगों ने लड़ाई लड़ी और विपक्ष को उखाड़ कर फेंकने का काम किया.
उन्होंने कहा कि हमलोगों की मेहनत का सारा हक अधिकार यही बाहरी लोग लूटने का कार्य किये. जब इनकी सरकार थी तो कभी गांवों का विकास नहीं किया. जब हमलोग की सरकार बनी तो यही लोग कोरोना की तरह मुसीबत बन कर खड़े हो गए थे. दिल्ली की सरकार द्वारा अचानक लॉकडाउन किया गया. लेकिन हमारी सरकार ने लगातार मेहनतकश मजदूरों को सही रूप से घर पहुंचाने का कार्य किया है.
ग्रामीणों के बीच नहीं जाते थे अधिकारीः 20 वर्षों में कोई भी अधिकारी गांव तक नहीं गया था. हमें सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से 65 लाख तक शिकायत प्राप्त हुई. उन्होंने यह भी कहा कि सभी शिकायत पर समाधान करने का कार्य हमारी सरकार ने किया है. साथ ही हमलोगों ने 60 साल होने के बाद सभी लोगों का पेंशन बनाने के लिए राज्य में कानून बना दिया. आज अगर कोई 60 साल के हैं तो BDO के सामने खड़े हो जाइये. आपका पेंशन बन जायेगा. आज बिना पेंशन कोई ग्रामीण नहीं है.
अभी जो लड़की 18 साल की होगी तो उसे हमलोग 20,000 देंगे. साथ ही जो भी विद्यार्थी पढ़ाई करना चाहता है, उसकी पूरी पढ़ाई के लिए सरकार कानून बना चुकी है. अपने बच्चों को बकरी चराने मत भेजिये, बल्कि उससे अच्छे से पढ़ाई लिखाई कराइये. अभी जो JPSC का रिजल्ट आया है इसमें अनेकों BPL परिवार के लोग अधिकारी बने हैं, इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ.
छत्तीसगढ़ के व्यक्ति ने 5 साल शासन करके राज्य को लूटने का किया कामःउन्होंने कहा कि झारखंड को छत्तीसगढ़ के लोग चलाते हैं तो कभी गुजरात के लोगों के द्वारा चलाया जाता है. यही कारण इस राज्य का यह हाल है, नहीं तो बाकी राज्यों की तरह यह भी विकास करता. छत्तीसगढ़ के व्यक्ति ने 5 साल शासन करके राज्य को लूटने का कार्य किया है. उन्होंने यह भी कहा कि ओडिशा में अभी अंतरराष्ट्रीय खेल हो रहा है. अगर हमारी सरकार भी आगे रही तो झारखंड में भी अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन करने का कार्य किया जाएगा.
पैसा मांगने पर एजेंसियों को पीछे लगा देती है केंद्र सरकारःपैसा मांगते है तो ईडी और सीबीआई भेज देती है भारत सरकार. अभी भी हमारे राज्य का काफी पैसा केंद्र सरकार के पास है. हमलोग आपके बीच के ही हैं जो बोलते हैं वह करते हैं. अभी चाईबासा जाना है साथ साथ ही सिमडेगा जिले के कार्य की समीक्षा बैठक मंगलवार को की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी कार्य नहीं करेंगे तो उन्हें घर में बैठाने का भी कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग धर्म के आधार पर लड़वाने का कार्य करते हैं. मुख्यमंत्री के अलावा श्रम मंत्री सदानंद भोक्ता, सिमडेगा विधायक, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी सहित अन्य नेताओं ने जनता को संबोधित किया.