नई दिल्लीःआरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( Lalu Yadav ) से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ( CM Hemant Soren ) ने दिल्ली में मुलाकात की है. यह मुलाकात शनिवार को देर रात हुई. झारखंड सीएम ने उनका कुशल-क्षेम जाना. साथ ही जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार रात को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की. लालू यादव इन दिनों दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के साथ हैं. वहीं जाकर सीएम हेमंत सोरेन ने उनसे मुलाकात की. उन्होंने लालू यादव से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना. उन्होंने भगवान से कामना की कि वो लालू यादव को उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयू प्रदान करे.
ये भी पढ़ें: जातिगत जनगणना पर JDU-BJP आमने सामने, जदयू फैसले पर अडिग
इस बरे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा है कि शनिवार रात को उन्होंने दिल्ली में आरजेडी सुप्रीमो और अभिभावक स्वरूप आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी से मुलाकात की. उन्होंने उनका कुशलक्षेम पूछा. आगे उन्होंने लिखा है कि परमात्मा लालू जी को उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करे यही कामना करता हूं.
ये भी पढ़ें:केंद्र सरकार की ना के बाद बिहार में जातीय जनगणना पर मचा घमासान
बता दें कि मुख्यमंत्री दिल्ली में हैं. जहां वो गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे. गृह मंत्री के साथ नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे. वहीं झारखंड का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भी उनके नेतृत्व में गृहमंत्री से मिलेगा. जिसमें जातीय जनगणना को लेकर राज्य के सभी दलों की राय से उन्हें अवगत कराएंगे.