पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना जांच (Corona Test) और वैक्सीनेशन (Vaccination) में तेजी लाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये. बैठक में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें:'नायक' स्टाइल में पटना की सड़कों पर निकले नीतीश कुमार, किसी ने नहीं पहचाना
कोरोना पर मुख्यमंत्री का समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण को लेकर जो लक्ष्य निर्धारित किए गये हैं, उसे पूरा करें. ब्लैक फंगस और एईएस से बचाव को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग ने कई कदम उठाए हैं, जिसके बाद ब्लैक फंगस के ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं और एईएस के भी बहुत कम मामले सामने आये हैं. ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता को लेकर सभी तैयारियां पूरी रखें.
सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की बैठक अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने दी जानकारी
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत (Additional Chief Secretary Pratyaya Amrit ) ने कोरोना संक्रमण की स्थिति, कोरोना जांच, जिलावार वैक्सीनेशन की स्थिति, ब्लैक फंगस, एईएस एवं कालाजार की स्थिति के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. प्रत्यय अमृत ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर सभी जिलों में तेजी से काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:Lockdown Effect: महाबोधि मंदिर की आय पर पड़ा असर, पहले के दान के पैसे से लग रहा भोग
अच्छे परिणाम आ रहे हैं सामने
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कोरोना से बचाव को लेकर बड़े पैमाने पर काम किया गया है. इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं. जैसी कि बैठक में जानकारी दी गयी है कि कोरोना संक्रमण के मामले में अब बिहार देश में 24 वें स्थान पर है, जबकि जनसंख्या के मामले में पूरे देश में तीसरे स्थान पर है.
उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों को हमेशा सचेत और जागरुक रहने की जरूरत है. बिहार में कोरोना जांच और टीकाकरण को लेकर तेजी से काम किये जा रहे हैं. इसके बावजूद प्रतिदिन कोरोना जांच की संख्या को और बढ़ाएं.