पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक की. सीएम ने कहा कि मास्क के प्रयोग के लिए सभी को प्रेरित करें, मास्क के प्रयोग से होने वाले फायदे और नहीं प्रयोग करने पर होने वाले नुकसान के बारे में भी बतायें.
ज्यादा सचेत रहने की जरूरत-सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का जनसंख्या धनत्व ज्यादा है इसलिये कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हम सभी को ज्यादा से ज्यादा सचेत रहना होगा. उन्होंने कहा कि राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीडितों का है. बाढ़ की स्थिति पर एसओपी के अनुसार कार्रवाई करें और कोविड-19 से निपटने के लिए अग्रिम योजना और उसके लिए आवष्यक व्यवस्था तैयार रखें.
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 की स्थिति से संबंधित समीक्षा बैठक में कई निर्देश दिए:-
- आरटीपीसीआर जांच की संख्या और बढ़ायें.
- कोरोना एक्टिव के ज्यादा मरीज वाले जिलों में टेस्टिंग की संख्या और बढ़ायें, दियारा और टाल इलाके में भी ज्यादा से ज्यादा जांच करायें.
- आरटीपीसीआर मशीनों की और उपलब्धता जल्द से जल्द सुनिश्चित करायें, इससे जांच की संख्या और बढ़ेगी.
- अधिक से अधिक जांच होने से संक्रमितों की पहचान हो सकेगी, जिससे उनका सही समय पर उपचार हो सकेगा और बाकी लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकेगा.
- कोरोना से संबंधित सभी आंकड़ों को अपडेट रखें और उसके आधार पर रणनीति बनाकर काम करें.
- मास्क के प्रयोग के लिए सभी को प्रेरित करें, मास्क के प्रयोग से होने वाले फायदे और नहीं प्रयोग करने पर होने वाले नुकसान के बारे में भी बतायें. मास्क का प्रयोग सभी लोग करें इसके लिए माइकिंग एवं अन्य प्रचार माध्यम से लोगों को अवगत कराते रहें.
- सभी विभागों की वर्किंग एजेंसीज कार्य स्थल पर कार्यरत लोगों को मास्क पहनाना सुनिश्चित करें.
- राज्य का जनसंख्या धनत्व ज्यादा है, अतः कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हम सभी को ज्यादा से ज्यादा सचेत रहना होगा.
- राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीडितों का है. बाढ़ की स्थिति पर एसओपी के अनुसार कार्रवाई करें और कोविड-19 से निपटने के लिए अग्रिम योजना और उसके लिए आवश्यक व्यवस्था तैयार रखें.