पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस मुख्यालय में बुधवार को बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से अपराध को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करने की बात कही. सीएम ने अधिकारियों को किसी भी घटना की वजह, उसके जिम्मेदार लोग और उनके खिलाफ कार्रवाई इन विषयों की जांच के निर्देश दिए हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि काम में लापरवाही नहीं बरती जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी निर्दोष को सजा नहीं होनी चाहिए और ना ही कोई दोषी बचना चाहिए.
"हमने क्राइम के नियंत्रण के लिए सभी बिंदु पर चर्चा की है. हम क्राइम की स्थिति की जांच करने पुलिस मुख्यालय आते रहेंगे. पुलिस कर्मियों को सभी जगह निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. हर हाल में क्राइम कंट्रोल करना है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
अधिकारियों को दिए मॉनिटरिंग करने के निर्देश
नीतीश कुमार ने कहा कि आपराधिक घटनाओं को लेकर अधिकारियों को खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में हर स्तर पर हो रहे अपराध को नियंत्रित करना है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को सभी जिले के एसपी से संपर्क बनाए रखने के लिए कहा गया है. साथ ही उन्हें सभी घटनाओं की पूरी जानकारी रखने के लिए कहा गया है.