बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बारिश के हालात पर CM नीतीश ने की आपात बैठक, जलमग्न इलाकों का लिया जायजा - CM emergency meeting

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डाक बंगला चौराहा, एग्जीबिशन रोड, कंकड़बाग और एनएमसीएच सहित कई इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों को जलजमाव से निपटने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी देते रहे.

पटना

By

Published : Sep 29, 2019, 9:27 PM IST

पटना: राजधानी में हो रही लगातार बारिश से स्थिति भयावह होने लगी है. इस हालात को देखते हुए सरकार एक्शन मोड में है. सीएम नीतीश कुमार ने इस समस्या को लेकर रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके साथ जलजमाव वाले कई इलाकों का जायजा भी लिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक सरदार पटेल भवन पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद डाक बंगला चौराहा, एग्जीबिशन रोड, कंकड़बाग और एनएमसीएच सहित कई इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों को जलजमाव से निपटने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी देते रहे. हालांकि मुख्यमंत्री गाड़ी में ही बैठे रहे.

बैठक में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार

गंगा और पुनपुन नदी में बढ़ा जलस्तर
पटना में 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश से गंगा और पुनपुन नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है. इससे पूरे पटना शहर में जलजमाव हो गया है. पटना के अधिकांश इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इस विकराल समस्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि सरकार ने राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगाई है.

जलमग्न हुआ पटना

जारी की हेल्पलाइन नंबर
बता दें कि बिहार में मूसलाधार बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 18003456644 पर फोन कर आप जानकारी दे सकते हैं. प्रकृति के इस कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री ऑफिस ने इस बाबत सोशल साइट्स पर सीएम की अपील वाली पोस्ट साझा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details