पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य सचिव और आला अधिकारियों के साथ कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की. समीक्षा में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि 8 जून से कई अन्य गतिविधियां शुरू हो जाएगी. इसे देखते हुए ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश
1. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि 8 जून से कई गतिविधियां शुरू हो रही है, उसे देखते हुए प्रशासन गाइडलाइन के अनुसार निगरानी रखे और अधिक से अधिक कार्यालयों, भीड़-भाड़ वाले इलाके को सैनिटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराएं.
2. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार से बाहर फंसे अधिकांश लोग वापस आ चुके हैं. क्वारंटाइन सेंटरों से लोग काफी संख्या में घर जा चुके हैं. सभी लोगों को सचेत एवं सजग रहने की आवश्यकता है. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया और इसके लिए सघन जागरूकता अभियान चलाने के लिए अधिकारियों को कहा.
3. मुख्यमंत्री ने संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रोटोकॉल के अनुरूप आइसोलेशन वार्ड और बेड्स की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया और अन्य चिकित्सकीय सुविधा सुनिश्चित कराने के लिए भी कहा.