पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना से बचाव को लेकर मुख्य सचिव और अन्य आला अधिकारियों के साथ एक बार फिर से उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर टू डोर कैंपेन की स्थिति, गेहूं की अधिप्राप्ति और लॉकडाउन में रोजगार सृजन को लेकर विस्तृत चर्चा की.
CM ने दिए कई निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण को लेकर किए जा रहे बचाव कार्य सहित कई मुद्दों पर एक बार फिर से एक अन्ने मार्ग में गहन समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को कई दिशा- निर्देश दिए.
1. मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं की फसल का अच्छा उत्पादन हुआ है. 15 अप्रैल से पैक्स के माध्यम से अधिप्राप्ति शुरू हो गई है. अधिप्राप्ति का कार्य ठीक से कराया जाए, जिससे किसानों को कोई कठिनाई नहीं हो. फसल का उचित मूल्य निर्धारित समय सीमा के अंदर किसानों को दिलाने की व्यवस्था करें.
2. मुख्यमंत्री ने डोर टू डोर कैंपेन की समीक्षा में निर्देश दिया कि पल्स-पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावित जिलों में एक्टिव स्क्रीनिंग की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तभी टूटेगी जब प्रभावित जिले की स्क्रीनिंग में कोई घर नहीं छूटेगा.