पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार ( CM Nitish Janta Darbar ) में शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, आईटी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुनीं. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार में शिकायत सुनने के दौरान जनता और अफसर दोनों पर गरम (CM Nitish Angry In Janta Darbar ) हो गए.
ये भी पढ़ें:'मेरी आंगनबाड़ी पत्नी की मौत हो गई सर.. 15 महीने बाद भी नहीं मिला मुआवजा' सुनकर हैरान हुए CM नीतीश
दरअसल, कुछ फरियादी अपने परिजनों की कोविड से मौत होने के बाद उस लिस्ट में नाम नहीं होने की समस्या को लेकर सीएम से मिले. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बिहार में कोरोना से मौत की अधूरी लिस्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार को बुलाया. उन्होंने प्रधान सचिव से इस मामले को गंभीरता से समीक्षा करने के लिए कहा. सीएम ने कहा कि 'जब इतना सब करने के बाद भी शिकायतें आ रही हैं, तो काहे ये सब हो रहा है'. उन्होंने प्रधान सचिव से कहा कि मामले की गंभीरता से जांच करें और लोगों की समस्याओं का समाधान करें.
बता दें कि जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम प्रत्येक महीने के पहले तीन सोमवार को आयोजित होता है. एक दिन में मुख्यमंत्री कई लोगों से मिलते है और उनकी समस्याएं सुनते है. हर सोमवार को अलग-अलग विभाग की समस्याएं ली जाती है. जनता दरबार में जिस दिन जिस विभाग की समस्या सुनी जाती है, उस दिन उस विभाग के तमाम पदाधिकारी और मंत्री मौजूद रहते हैं.
प्रथम सोमवार :गृह राजस्व एवं भूमि सुधार, कारा, मद्य निषेध उत्पाद निबंधन विभाग, निगरानी विभाग और खान एवं भूतत्व विभाग के मामले लिए जाएंगे.