पटना: रमजान के महीने में बिहार में इन दिनों सियासी इफ्तार पार्टीका दौर चल रहा (political iftar) है. इसी कड़ी में मंगलवार को बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शरीक हुए. मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी और साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया. इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई. इसके बाद सीएम दो अन्य इफ्तार पार्टी में शरीक हुए.
ये भी पढ़ें:Bihar Iftar Politics : अवध बिहारी चौधरी संग इफ्तार पार्टी में शामिल हुए मुकेश सहनी
बड़ी संख्या में शामिल हुए रोजेदार :इफ्तार पार्टी में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति और भाईचारा का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी. इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, मेयर पटना नगर निगम सीता साहू, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशादुल्लाह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में रोजेदारों ने भाग लिया.
जेडीयू के पूर्व सांसद रंजन यादव ने दी इफ्तार पार्टी:बिहार में रमजान के महीने में राजनीतिक दलों द्वारा दिए जा रहे इफ्तार पार्टी को लेकर सियासत शुरू ही गई है. वहीं पटना के फुलवारी शरीफ खोजाई इमली के पास सैयद अफजल अब्बास ने इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिरकत की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू के पूर्व सांसद रंजन यादव के पटना दानापुर रंजनपथ स्थित घर इफ्तार पार्टी में शिरकत किये. इस मौके पर मंत्री विजय चौधरी और संजय झा भी मौजूद थे.
अमन चैन की दुआ मांगी: इफ्तार पार्टी में शरीक नीतीश कुमार सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी. ज्ञात हो कि मुकद्दस माहे रमजान को लेकर बिहार में सभी राजनीतिक दल इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहे हैं. एक तरफ जहां सत्तारूढ़ जदयू और राष्ट्रीय जनता दल तथा हम पार्टी ने दावते इफ्तार का आयोजन कर चुके हैं. इस मौके वीआईपी के तमाम नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे.