पटना: राजधानी में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार सहित एनडीए के कई दिग्गज पहुंचे थे. नीतीश कुमार ने अरुण जेटली के जन्मदिन पर हर साल राजकीय समारोह के रूप में जयंती मनाने की घोषणा की.
पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. वहां सीएम सहित सभी ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सुशील मोदी सहित एनडीए के कई दिग्गजों ने सभा को संबोधित किया.
अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा में एनडीए नेताओं का संबोधन राजकीय समारोह मनाने का घोषणा
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अरुण जेटली को बिहार से बहुत लगाव था. उनके मन में बिहार के प्रति बहुत आदर था. उनके जाने से बहुत दुखी हैं. हमलोग उनके कामों को नहीं भूल सकते हैं. बिहार में उनकी स्मृति में प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसके साथ ही उनके जन्मदिन के दिन प्रत्येक वर्ष बिहार में राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाएगा.
श्रद्धांजलि अर्पित करते सीएम नीतीश कुमार 'एनडीए के थे संकट मोचन'
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि अरुण जेटली प्रखर वक्ता और संयोजक थे. राजनीति में सहमति बनाने में उन्हें महारत हासिल थी. एनडीए में अरुण जेटली संकट मोचक थे. वहीं, लोजपा सांसद पशुपति पारस ने केंद्र सरकार से अरुण जेटली को मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने की मांग की.