बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kargil Vijay Diwas 2023: मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने दिया शहीदों को श्रद्धांजलि, सेना के अधिकारी भी रहे मौजूद - कारगिल युद्ध

आज पूरे देश में कारगिल दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सेना के अधिकारियों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने दिया शहीदों को श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने दिया शहीदों को श्रद्धांजलि

By

Published : Jul 26, 2023, 12:45 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 2:40 PM IST

मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने दिया शहीदों को श्रद्धांजलि

पटनाः हर साल 26 जुलाई को भारत में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इस दिन कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों के बलिदान और शौर्य को देशवासी याद करते हैं. इस अवसर पर पटना के करगिल चौक स्मृति पार्क में वर्षगांठ का कार्यक्रम हुआ, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार-झारखंड के कमांडिंग जनरल विशाल अग्रवाल ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहिद जवान को श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ेंःKargil Vijay Diwas 2023 : वीर जवानों की शहादत पर जो वादे हुए, वो आज तक अधूरे

बिहार के भी 18 वीर जवान हुए थे शहीदः आज से 24 साल पहले सरहद पर भारत के वीर जवानों ने प्राणों की आहुति देकर पाकिस्तानी सेना से विजय हासिल की थी और कारगील टाइगर हिल पर अपना तिरंगा लहराया था. इस युद्ध में बिहार के भी 18 वीर जवानों ने बलिदान देकर अहम भूमिका निभाई थी. देश और बिहार के लोग उनकी इस शहादत पर उन्हें नमन करते हैं. पटना का कारगिल चौक आज भी अपने उन जवानों की वीरता को याद दिलाता है.

युद्ध में 527 जवान हुए थे शहीदःबता दें कि 3 मई 1999 से 26 जुलाई 1999 तक यह युद्ध चला था जब भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के कारगिल में पाकिस्तानी सेना को शिकस्त दी थी, लेकिन इस युद्ध में भारतीय सेना ने अपने 527 जवानों को खोया था जबकि 1300 जवान बुरी तरह घायल हो गए थे, भारतीय जवानों ने युद्ध में अपने खून का आखरी कतरा तक को निछावर कर दिया था.

26 जुलाई को हुई थी कारगिल युद्ध की समाप्तिः इन जवानों की जांबाज़ और शौर्य की कहानियों को आज भी पूरा देश महसूस करता है और करता रहेगा. यही वजह है कि देश भर में 26 जुलाई करगिल दिवस मनाया जाता है. देशवासियों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में 26 जुलाई को ही कारगिल युद्ध की समाप्ति हुई थी और जिसने भारत की जीत हुई थी. देशवासियों के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है.

Last Updated : Jul 26, 2023, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details